दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के 48 वर्षीय नेता को यहां सरकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनीष सिसोदिया ने 14 सितंबर को ट्वीट कर कहा था कि हल्का बुख़ार होने के बाद कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है बल्कि अगले छह-सात दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है। देश के कुछ हिस्सों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी होने की खबरों के बीच मंत्री का यह बयान आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर कुछ कम हुई है, इसमें अगले एक या दो सप्ताह में और कमी आने की उम्मीद है।
Be the first to comment