बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 90 दिन हो गए। सुशांत का परिवार उन्हें न्याय दिलाने के लिए जुटा हुआ है। सुशांत केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) अलग-अलग एंगल से कर रही है। एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया उनके लायक ही नहीं थी।
शेखर सुमन ने ट्वीट किया, ”मैं दिनभर यही सोचता रहा कि सुशांत के जाने के 90वें दिन क्या लिखूं। और फिर मेरे दिल ने बस यही कहा कि वह इस दुनिया के काबिल नहीं थे और यह दुनिया उनके लायक नहीं थी।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नोरा फतेही ने रेड ड्रेस में किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा है वीडियो
I thought the whole day what to write on the 90th day of the passing away of Sushant.And the only thing my ❤ says is that the world didn’t deserve him and he didn’t deserve this world.#Justice4SSRIsGlobalDemand
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 14, 2020
इसके अलावा सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति और उनके जीजा विशाल कीर्ति ने भी भावुक देने वाला नोट लिखा। श्वेता ने भाई सुशांत की याद में गाना लॉन्च कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”आज 90 दिन हो गए हैं भाई हमारे बीच शारीरिक रूप से प्रस्तुत नहीं है। यह गाना हम सभी को उसके साथ होने का अहसास कराएगा।”
It has been 90 Days Bhai left his physical body. This song is dedicated to honor and celebrate his ever-felt presence in our lives🙏❤️🙏. #Justice4SSRIsGlobalDemand https://t.co/nTAfTcPm2E
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) September 14, 2020
‘पिंकी है पैसे वालों की’ गाने पर रिया चक्रवर्ती का डांस, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो
बता दें कि श्वेता ने हाल ही में एक मुहिम शुरू की, जिसके जरिए वह बेघर और गरीब लोगों का पेट भरेंगी। श्वेता ने सभी से इस मुहिम का हिस्सा बनने को कहा है। उन्होंने लिखा, ”चलिए हम अपनी तरफ से बेघर और गरीब लोगों का पेट भरने की कोशिश करें। जब हम ऐसा करें तब आंखें बंद करके प्रार्थना करें। प्रार्थना करें कि जल्द सच सामने आ जाए। सुशांत के लिए प्रार्थना और अच्छा करते रहें।”
Be the first to comment