वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Updated Sun, 06 Dec 2020 03:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमेरिकी विशेषज्ञों ने प्रशासन और आम लोगों को कड़ी चेतावनी दी है कि कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में यह सर्दी इतिहास में सबसे घातक सर्दी साबित होगी। विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका में कैलिफोर्निया से कैनसस, मैसाचुसेट्स से फ्लोरिडा तक हर जगह डॉक्टर, नर्सों, अंतिम संस्कार करने वाले लोग और खाद्य सामग्री घरों तक पहुंचाने वाले लोगों के लिए यह जानलेवा मौसम है।
अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा कि इतने महीनों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए स्वास्थ्यकर्मी पहले मानसिक और शारीरिक थके हुए हैं। ऐसे में सर्दी से हालात और खराब होने की संभवना है। स्थिति बद से बदतर होने के आसार हैं।
अमेरिका में बेकाबू मौतें
अमेरिका में कोरोना संक्रमण से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते औसतन हर दिन 1800 मौतें हुईं और यह अप्रैल के बाद सबसे खतरनाक हालात हैं।
बाइडन का आरोप, बिना योजना वैक्सीन बांट रहे ट्रंप
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसने वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सही प्लान नहीं बनाया और इसकी वजह से राज्यों को परेशानी हो रही है। ट्रंप पर बिना योजना के वैक्सीन बांटने का आरोप लगाते हुए जो बाइडन ने कहा कि ‘मेरी टीम को अब तक डिटेल्ड प्लान नहीं मिला है। हमें वैक्सीन और सिरिंज कंटेनर्स का इंतजाम करना पड़ रहा है।’ बाइडन ने ट्रंप की कोरोना टास्क फोर्स में शामिल रहे डॉक्टर एंथोनी फॉसी से अपील की है कि वे उनकी कोरोना टीम का हिस्सा बनें। फॉसी ने अब तक इस पर जवाब नहीं दिया है।
Be the first to comment