न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 16 Jan 2021 06:57 PM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
– फोटो : एएनआई
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने का ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) और मृत्यु दर का डाटा बताता है कि हम धीरे-धीरे कोविड के खिलाफ जंग में जीत की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में देश के सामने वैक्सीन ‘संजीवनी’ की तरह आई हैं। ऐसा लगता है कि इस महामारी से जंग में जीत हमें जल्द ही मिल जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘इसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए हमारे वैज्ञानिकों ने दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की हैं। इन वैक्सीन के निर्माण में हमारे वैज्ञानिकों, चिकित्सकों, शोधकर्ताओं, वैक्सीन निर्माता उद्योग और देश के उन नागरिकों ने की मदद है जिन्होंने वैज्ञानिकों की मेहनत सफल बनाने के लिए क्लिनिकल ट्रायलों में अपनी इच्छा से हिस्सा लिया।’
To further speed this up, our scientists developed 2 indigenous vaccines with the support of our scientists, doctors, researchers, vaccine manufacturing industry & citizens of India who volunteered for clinical trials to make research of scientists successful: Dr Harsh Vardhan https://t.co/ojsH1epylB
— ANI (@ANI) January 16, 2021
आज का दिन हमारे लिए बड़ी राहत का दिन: स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में जो समस्याएं हमने देखीं, आज का दिन हमारे लिए बड़ी राहत का दिन है। उन्होंने कहा कि एक छोटा तबका ऐसा है जो वैक्सीन के बारे में अफवाहें फैला रहा है। उनकी उपयोगिता, सुरक्षा के बारे में लोगों को भटकाने की कोशिश हो रही है। लेकिन, बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई।
Be the first to comment